धनबाद: तपती-जलती गरमी से कोयलांचल के लोगों का जीवन गुरुवार को भी अस्त व्यस्त रहा. दोपहर 12 बजे से लेकर दिन के तीन बजे तक शहर में कफ्यरू सा माहौल रहा. लोग घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.
गरमी का कहर पिछले कई दिनों से बदस्तूर जारी है. आइएसएम के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुरजीत सिंह के अनुसार कोयलांचल में नार्थ वेस्ट से चल रही झुलसाने वाली हवा अगले तीन दिनों तक चलेगी. 30 मई तक प्री मैच्योर मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है जिससे हल्की बारिश होने व थोड़े कम ताप मान वाली हवा चलने के आसार है. डॉ सिंह ने यह भी उम्मीद जाहिर की कि 7 जून तक फुल फलेज्ड मॉनसून आ जायेगा, औसत मॉनसून के तुलना में आ रही मानसून से 10 फीसदी कम बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं.
चिकित्सक की सलाह
केंद्रीय अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ वीके पांडेय के अनुसार गरमी के साथ हवा में नमी बढ़ने से संक्रमण व एलर्जी जनित बीमारियां बढेंगी. टाइफाइड, डायरिया व अस्थमा की शिकायतें बढ़ेंगी. इसके अलावा मलेरिया, फाइलेरिया व डेंगू का खतरा भी बढ़ सकता है. जागरूकता ही बचाव है. ज्यादा गरमी से बचें. शरीर में नमक की कमी न होने दें. उबाला पानी पीयें. मछर रोधी उपाय करें. खाने की वस्तु को ढक कर रखें व ताजा खाना खायें