17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लुइस गेट का निर्माण पूरा करने का निर्देश

जमशेदपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार शामिल हुए. बैठक में मुख्य सचिव ने मॉनसून के आगमन से संबंधित […]

जमशेदपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार शामिल हुए. बैठक में मुख्य सचिव ने मॉनसून के आगमन से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली.

बैठक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर में नदी किनारे बने स्लुइस गेट का निर्माण पूर्ण नहीं होने और बाढ़ आने की स्थिति में इससे होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया. बताया कि गत वर्ष बाढ़ में स्लुइस गेट को नुकसान पहुंचा था, जिससे आसपास की बस्तियों में पानी घुस गया था. मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी को स्लुइस गेट का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन को गोताखोरों को ट्रेनिंग के लिए भेजने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया.

एनएच चौड़ीकरण: एनएचएआइ देगा रिवाइज प्रपोजल.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबीद ने एनएच 33 व एनएच 6 के चौड़ीकरण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की. बैठक में एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीक), वन विभाग के अधिकारी, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार शामिल हुए. बैठक में यह सहमति बनी कि एनएचआइ द्वारा नये सिरे से पुन: प्रस्ताव दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि उनके द्वारा एनओसी देने की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें