न्यूयॉर्क:दस साल पहले अमेरिका से अगवा की गई महिला को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. इस महिला को कैलिफोर्निया प्रांत से अगवा किया गया था. महिला का नाम सांता एना बताया जा रहा है. एना ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसका अपहरण किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि अगवा महिला ने फेसबुक पर अपनी बहन से मुलाकात के बाद पुलिस से संपर्क किया. 25 वर्षीय इस महिला को 15 वर्ष की उम्र में अगवा किया गया था. फिर उसे शादी के लिए मजबूर किया गया. जिसके बाद उसके साथ लगातार बलात्कार किया गया.
पुलिस ने मंगलवार को 41 वर्षीय इसिद्रो गार्सिया को अपहरण, बलात्कार और कैद में रखने के आरोपों में हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि गार्सिया लड़की के गायब होने के समय महिला के परिवार के साथ ही रह रहा था. पुलिस के मुताबिक गार्सिया ने जून 2004 से ही पीडिता का यौन शोषण शुरू किया. दो महीने बाद उन्होंने पीडिता की मां पर हमला किया और पीडिता को नशा देकर अपने साथ करीब चालीस किलोमीटर दूर ले गया. उसने लड़की को एक गैराज में बंद करके रखा गया. पुलिस से बचने के लिए दोनों ने कई बार स्थान बदले. इस दौरान गार्सिया ने लगातार लड़की का शारीरिक शोषण किया और कई बार उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस के मुताबिक लड़की के पास भागने के कई मौके थे लेकिन फिर भी वो गार्सिया के साथ रहकर शारीरिक और मानसिक शोषण झेलती रही.