मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय संगठन के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) ने केंद्रीय विद्यालय, सुरदा को फिर से खोलने का आदेश दिया है. कक्षाएं मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय, घाटशिला में चलेंगी. जब तक केंद्रीय विद्यालय सुरदा के भवन मरम्मति का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक यही व्यवस्था रहेगी.
अतिरिक्त आयुक्त ने अपने पत्र (पत्रांक-संख्या एफ.1 एस26 (1/2001-केवीएस-एडीएमएन)/1दिनांक22/05/2014) में मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय घाटशिला में अतिरिक्त तीन रूम की व्यवस्था करने के साथ-साथ पानी, बिजली एवं पहुंच पथ की व्यवस्था करने के साथ-साथ लड़के एवं लड़कियों के लिए 10-10 अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.
अतिरिक्त आयुक्त ने अपने पत्र में कहा कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में उक्त विद्यालय मे कक्षा तीन से 10 एवं कक्षा 12 की ही पढ़ाई होगी. यानि कक्षा एक, दो और 11 की पढ़ाई नहीं होगी. गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय संगठन से विद्यालय को फिर से खोलने की अपील की थी.