बरारी, कटिहारः बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशिया पंचायत के डेबड़ा गांव में लगी भीषण आग की चपेट में 96 घर जल गये. इस अग्निकांड में मकई, धान, गेहूं, नकद राशि सहित घर का सारा सामान जल गये हैं. इसमें 90 लाख रुपये से अधिक की क्षति होने की आशंका बतायी जा रही है. ग्रामीणों के सहयोग से एवं दमकल द्वारा घंटो क ी कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार शिशिया ग्राम पंचायत के डेबड़ा गांव जहां ग्रामीण किसान व मजदूर काफी संख्या में बसे हैं. पंचायत का वार्ड 11 के मो शाहजहां के घर दोपहर 12 बजे खाना बनाने के क्रम में आग लगी. धीरे-धीरे आग मकई के सूखे बगरा में लग गयी. आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में ले लिया.
इसमें ग्रामीण किसानों की हजारों क्विंटल मकई व गेहूं व धान इस अगिAकांड की भेंट चढ़ गयी. इसमें तकरीबन 60 लाख राशि की मकई, दो बाइक, पंपसेट चार, नकद राशि दस लाख, कपड़ा, बरतन, बिछावन, चारा काटने की मशीन, दस बकरी, पांच मुर्गी, चांदी का जेवरात सहित 96 परिवारों का घर जले हैं. घटना की खबर सुनकर पूर्व प्रमुख मंजूर आलम, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, मुखिया मेहरूननिशा, प्रेमचंद्र साह, मो इस्तियाक, राजस्व कर्मचारी संजय सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ श्री गुप्ता ने राजस्व कर्मचारी को अगिAपीड़ित परिवारों की सूची बना कर प्रत्येक पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत प्रति परिवार 4200 नकद, एक क्विंटल राशन देने का निर्देश दिया है.