बरियारपुर : गंगा पार चालीस बिग्गी दियारा से गुरुवार को अपराधियों ने 48 वर्षीय किसान अशोक मंडल को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था. लेकिन पुलिस दबिश के कारण अपराधियों ने अपहरण के पांच घंटे बाद ही उसे मुक्त कर दिया.
प्राप्त सामचार के अनुसार अंतिमराम टोला विजय नगर निवासी 48 वर्षीय किसान अशोक मंडल गुरुवार को चालीस बिग्गी दियारा अपने परबल खेत पर गया. जब वह परबल तुरवा रहा था तो अपराधी हथियार से लैस होकर आये और अशोक मंडल को अपने साथ लेकर चले गये. अपहृत अशोक मंडल की पत्नी शकुंतला देवी एवं पुत्री बरियारपुर थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी. तब उसे बताया गया कि अपहरण का क्षेत्र हरिणमार ओपी में पड़ता है.
बरियारपुर पुलिस ने अपहरण की सूचना ओपी प्रभारी राकेश कुमार को दी. पुलिस को पता चला कि जमीनी विवाद में अशोक मंडल का अपहरण छत्री मंडल गिरोह के अपराधियों ने किया है. पुलिस ने दियारा क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान प्रारंभ की. जिसके कारण अपहरण के पांच घंटे बाद ही अपराधियों ने उसे मुक्त कर दिया. मुक्त किसान को पुलिस अपने साथ थाना लायी और उससे गहन पुछताछ की.