11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7:मुंबई ने दिल्ली को हराकर उम्मीद बरकरार रखी

मुंबई : माइकल हसी से विस्फोटक शुरुआत के बाद धडाधड विकेट गंवाने के बावजूद मुंबई इंडियन्स अपने चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करने में सफल रहा और उसने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 15 रन की जीत से आईपीएल सात के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखी. हसी ने 33 गेंद पर 56 रन बनाये […]

मुंबई : माइकल हसी से विस्फोटक शुरुआत के बाद धडाधड विकेट गंवाने के बावजूद मुंबई इंडियन्स अपने चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करने में सफल रहा और उसने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 15 रन की जीत से आईपीएल सात के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखी.

हसी ने 33 गेंद पर 56 रन बनाये और इस बीच लेंडल सिमन्स (35) के साथ पहले विकेट के लिये 87 रन जोडे. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन बनाये. मुंबई ने पहले दस ओवर में 100 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवाने से मुंबई 19.3 ओवर में 173 रन पर आउट हो गया. दिल्ली की तरफ से लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 37 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. कप्तान केविन पीटरसन (44) ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलायी जबकि जे पी डुमिनी (नाबाद 45) और मनोज तिवारी ( 41) ने चौथे विकेट के लिये 85 रन की साङोदारी की लेकिन वह टीम की हार का क्रम नहीं तोड पाये. दिल्ली की टीम ने आखिर में चार विकेट पर 158 रन बनाये. मुंबई की तरफ से मर्चेंट डि लेंगे ने 32 रन देकर दो विकेट लिये.

मुंबई की यह 13वें मैच में छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गये हैं. दिल्ली ने भी अपना 13वां मैच खेला और उसे 11वीं हार का सामना करना पडा. दिल्ली जब बल्लेबाजी के लिये उतरी तो पीटरसन हसी से प्रेरित दिखे. उन्होंने जसप्रीत बमराह के पहले ओवर में चौका जडकर खाता खोला और फिर मर्चेंट डि लेंगे के अगले ओवर में तीन चौके लगाये. बमराह जब छोर बदलकर गेंदबाजी करने आये तो उन्होंने गगनदायी छक्के से उनका स्वागत किया. यह अलग बात है कि अगली गेंद पर डि लेंगे ने उनका मुश्किल कैच छोड दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें