नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार छठे साल अपना सालाना वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये पर कायम रखा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के अन्य महत्वपूर्ण कार्यकारियों के वेतन पैकेज में इजाफा हुआ है. देश के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी 2008-09 से लगातार वेतन, भत्ते व अन्य लाभ के रुप में सालाना 15 करोड़ रुपये का पैकेज ले रहे हैं. इस तरह सालाना आधार पर वह 24 करोड़ रुपये छोड़ रहे हैं.
रिलायंस इंडस्टरीज की 31 मार्च, 2014 को समाप्त वित्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयरधारकों ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक को 38.86 करोड़ रुपये के वेतन की मंजूरी दी है. इस तरह से अंबानी प्रबंधकीय स्तर पर कम वेतन लेकर अपनी ओर से एक उदाहरण पेश कर रहे हैं.
वित्त वर्ष 2013-14 के अंबानी के वेतन पैकेज में 4.86 करोड़ रुपये वेतन के अलावा 60 लाख रुपये अन्य लाभ व भत्ते, 82 लाख रुपये का सेवानिवृत्ति लाभ तथा 9.42 करोड़ रुपये लाभ पर कमीशन शामिल है. पिछले साल उनका वेतन, अन्य लाभ व भत्ते समान रहे थे. उन्हें कमीशन के रुप में 9.35 करोड़ रुपये व 89 लाख रुपये सेवानिवृत्ति लाभ के रुप में मिले थे.
कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मोटे पैकेज को लेकर छिडी बहस के बीच अंबारी ने अक्तूबर, 2009 में अपना वेतन स्वैच्छिक रुप से 15 करोड़ रुपये पर सीमित कर दिया था. हालांकि, अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपये पर सीमित है, वहीं कंपनी के अन्य वरिष्ठ कार्यकारियों के वेतन में इजाफा हुआ है. कंपनी के तेल एवं गैस प्रमुख पीएमएस प्रसाद का वेतन पैकेज 2013-14 में बढ़कर 6.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2012-13 में उन्हें 5.47 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था.
वहीं कंपनी के रिफाइनरी प्रमुख पवन कुमार कपिल का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 2.49 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.99 करोड़ रुपये था. अंबानी के रिश्ते के भाई निखिल आर मेसवानी तथा हितेल आर मेसवानी का वेतन पैकेज 11.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.12 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस के गैर कार्यकारी निदेशकों को 50-50 लाख रुपये कमीशन व 1 से 4 लाख रुपये की सीटिंग फीस भी प्राप्त हुई. अंबानी के अलावा रिलायंस के निदेशक मंडल में मेसवानी बंधु, प्रसाद, कपिल, कंपनी के संस्थापक धीरुभाई अंबानी के भाई रमणिकलाल एच अंबानी शामिल हैं.