धनबाद: धनबाद क्लब का चुनावी तापमान चढ़ गया है. मान मनौव्वल का दौर बुधवार खत्म हो गया. अब बैलेट पेपर से ही फैसला होगा. नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को दो दावेदार वरीय उपाध्यक्ष पद से वाइएन नरूला व निदेशक मंडल से रौशन टेकवानी ने अपना नाम वापस ले लिया. अब वरीय उपाध्यक्ष पद पर डॉ पीके चटर्जी व डॉ ओपी अग्रवाल के बीच सीधी टक्कर होगी.
जबकि निदेशक मंडल में पांच पद पर अब आठ दावेदार रह गये हैं. निदेशक मंडल को छोड़कर अन्य सभी पद पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. 25 मई को मतदान होगा. जिला सप्लाई पदाधिकारी संदीप बख्शी मुख्य चुनाव पदाधिकारी हैं. इसके अलावा डॉ अरविंद झा, डॉ गुलाटी, कैप्टन बीके सिन्हा, जावेद खान सहित चार और सदस्यों को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है.
साढ़े पांच सौ होंगे वोटर : 20 मई तक डय़ूज क्लियर करना था. साढ़े पांच सौ वोटरों (लगभग) ने डय़ूज क्लियर कराया. चुनाव पदाधिकारी मो जावेद खान ने बताया कि जिन सदस्यों ने बीस मई तक डय़ूज क्लियर नहीं कराया है, उन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं मिलेगा. धनबाद क्लब के 655 सदस्य हैं.