10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में बचा, पर पालीगंज में लूट लिया अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक

पटना: फतुहा थाने के मछरियावां स्थित इलाहाबाद बैंक लूटने की अपराधियों की मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना तथा कई बैंकों व कैश वैन की लूट को अंजाम देनेवाले कुख्यात अपराधी प्रेम साहनी समेत ग्यारह अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से हथियार, चरस के अलावा बैंक लॉकर […]

पटना: फतुहा थाने के मछरियावां स्थित इलाहाबाद बैंक लूटने की अपराधियों की मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना तथा कई बैंकों व कैश वैन की लूट को अंजाम देनेवाले कुख्यात अपराधी प्रेम साहनी समेत ग्यारह अपराधियों को पकड़ लिया.

इनके पास से हथियार, चरस के अलावा बैंक लॉकर व ताला काटने वाला औजार भी बरामद किया गया है. यह गिरोह अभी तक बिहार के पटना, बेगूसराय, हाजीपुर, मोतिहारी समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में विभिन्न बैंकों व कैश वैन से अभी तक दस करोड़ से अधिक की लूट कर चुका है. प्रेम साहनी डकैती के एक मामले में ओड़िशा के संभलपुर जिले में पकड़ा गया था और उसने अपना नाम व पता वहां की पुलिस को अजय यादव बता कर जेल में बंद था. एक साल पहले ही जमानत पर छूटा था.

अंजाम देने के पहले पीते थे चरस

प्रेम साहनी व उसके गिरोह के अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने के पूर्व चरस पीते थे. इसके अलावा यह गिरोह चरस की तस्करी में भी संलिप्त थे. इनके पास से दो किलो चरस की बरामदगी ने इस धंधे की पोल खोल दी है. इधर, इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रेम साहनी के खिलाफ भी पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. अगमकुआं लूटकांड में शामिल : प्रेम साहनी वर्ष 2006 में अगमकुआं थाने के कांटी फैक्टरी रोड में पीएनबी के कैश वैन से 50 लाख की लूट में शामिल था. इस मामले में वह पकड़ा गया था और उसके गिरोह के पास से जहानाबाद से 19 लाख बरामद किये गये थे. बिहटा में बैंक में हुई 40 लाख की चोरी की घटना में भी यह गिरोह शामिल था. पकड़ा गया अविनाश कुमार जहानाबाद में पदस्थापित दारोगा सुग्रीव सिंह का बेटा है. फतुहा व मुजफ्फरपुर कैश वैन लूट में इस गिरोह की संलिप्तता सामने आ रही है. इसके पास से पश्चिम बंगाल स्थित एक्सिस बैंक की चाबी भी मिली है. पश्चिम बंगाल के श्याम नगर में इसने मकान बना रखा है. आशा है कि लॉकर से काफी पैसे व जेवरात बरामद किये जा सकते हैं. इसकी छानबीन के लिए पटना पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें