खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के रोहिणी बंद खदान के समीप से पुलिस ने बुधवार को एक नर कंकाल बरामद किया है. कंकाल का निरीक्षण कर पुलिस उसे वहीं छोड़ कर लौट आयी. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कुछ लोगों की नजर इस नर कंकाल पर पड़ी. इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. नर कंकाल का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो चुका है.
खोपड़ी का कुछ ही हिस्सा बचा है. शरीर के अन्य हिस्सों का भी लगभग यही हाल है. पांव की एक हड्डी में पायल होने के कारण नर कंकाल किसी महिला का होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पाकर खलारी डीएसपी आरपी किशोर, इंस्पेक्टर आरके रमण व थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि किसी महिला के दफनाये हुए शव को जानवर ने खींच निकाला है. थाना प्रभारी ने कहा कि शव को एक वर्ष मिट्टी में गाड़ा गया होगा.
ज्ञात हो कि पूर्व में भी रोहिणी बंद खदान के तालाब में कई सप्ताह पुराना शव मिला था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी.