रांची: राजधानी में मेयर चुनाव की संभावित तिथि 23 जून है. मेयर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 257 मतदान भवन में 901 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस बार मेयर चुनाव में राजधानी के 7.50 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिन भवनों में एक मतदान केंद्र रहेंगे उसमें 1-4 का सशस्त्र बल तैनात किया जायेगा.
वहीं जिन भवनों में एक से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं, उनमें 2-8 और उससे अधिक मतदान केंद्र होने पर केंद्र की संख्या के हिसाब से पुलिस की संख्या बढ़ायी जायेगी.
चुनाव में 56 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्न्ति किया गया है. प्रत्याशियों पर रहेगी कैमरे की नजर : चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी धन बल का प्रयोग न करें, इसके लिए मेयर का चुनाव लड़ रहे सभी प्रमुख प्रत्याशियों के साथ एक-एक वीडियो ग्राफर को तैनात किया जायेगा.