बांकाः जिले के धोरैया प्रखंड के सिंगारपुर गांव में नियमित टीकाकरण की सफलता के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के साथ यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने टीकाकरण की महत्ता को बताया. एसएमसी यूनिसेफ राजीव सिन्हा ने बताया कि नवजात शिशुओं को 2 वर्ष तक 9 जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी टीका लेना जरूरी है. उपस्थित सभी गांव वासी इस कार्य में अपना योगदान दें तभी एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा. इस मौके पर अवध किशोर श्यामल, बीएमसी विक्रम कुमार, बीसीएम विष्णुदेव कापरी सहित स्थानीय लोग व सेविका व सहायिका मौजूद थे.