आइसीएसइ 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी
गोड्डा : आइसीएसइ की 10 वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ. जिला के संत थॉमस विद्यालय के एक मात्र छात्र बालमुकुंद मंडल ने जिला व विद्यालय का नाम रोशन किया है. बालमुकुंद ने परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक अजिर्त किया है.
इसके पहले विद्यालय का रिकॉर्ड 95 प्रतिशत तक का था. बालमुकुंद पौड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा का रहने वाला है. उसके पिता कैलाशपति मंडल बक्सरा सर्वोदय हाइ स्कूल के शिक्षक हैं. बालमुकुंद को गणित व कंप्यूटर पेपर में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. अंगरेजी में 92 एवं हिंदी में 98 अंक मिले हैं. बालमुकुंद के पिता श्री मंडल ने बताया कि शुरूआती कक्षा से ही बालमुकुंद अपने क्लास में अच्छा प्रदर्शन करता आया है. वह काफी मेहनती है. पढ़ायी-लिखाई को लेकर उसकी माता किरण देवी बालमुकुंद पर काफी ध्यान देती हैं.
वहीं बालमुकुंद ने भी अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है. वहीं दूसरे स्थान पर मो वकार मुदस्सर का नाम है. वकार ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. नितिन को 94 प्रतिशत, प्रियंका को 93 प्रतिशत, कावेरी को 90.1 प्रतिशत, अंकिता कुमारी, प्रेम कुमार, अभिषेक, शुभम, माधव को भी 88 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा भी विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन अच्छा है.