खगड़िया/ बेलदौरः महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर के पास मंगलवार की देर रात लूट के दौरान एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार समसपुर निवासी मनोज ठाकुर देर रात पंजाब जाने के लिए अपने घर से निकले, जैसे ही वे सपहा ढाला के पास पहुंचे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ लूटपाट करने लगे.
इस दौरान मनोज के विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. परिजनों ने बताया कि मनोज के पास से सोने की अंगूठी और बैग लूट लिए. हालांकि पुलिस ने उनके पास रखे नकदी को बरामद किया है. थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता पृथ्वी ठाकुर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि मनोज पंजाब में रह कर किराने का दुकान चलाने का काम करता है. उसका पूरा परिवार वहीं रहता है. उसने हाल फिलहाल में ही महेशखूंट में जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के बाद उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था. जिसे थाने में सुलझा दिया गया था. उन्होंने कहा कि अगर घटना लूट के दौरान होती तो उसके पास से नकदी भी लूटेरे ले लेते. लेकिन उसके पास से पुलिस ने तीन हजार रुपया भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.