14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करें

गरबांध के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए डीसी, निर्देश दिये नगरऊंटारी (गढ़वा) : जिले के उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पेयजल संकट से जूझ रहे गरबांध गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उपायुक्त गरबांध गांव के सभी 14 टोलों पर घूम […]

गरबांध के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए डीसी, निर्देश दिये

नगरऊंटारी (गढ़वा) : जिले के उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पेयजल संकट से जूझ रहे गरबांध गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उपायुक्त गरबांध गांव के सभी 14 टोलों पर घूम कर ग्रामीणों से मिले. उनकी समस्याएं सुनी. उपायुक्त पंचायत भवन पहुंचे. वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

इसके बाद उन्होंने लघु सिंचाई परियोजना के सहायक अभियंता को विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिए स्थल अवलोकन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल व सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है. इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पैदल ही टोला की ओर चल पड़े.

खखारी टोला में चौमास के पास करमचंद चंद्रवंशी के घर के निकट चापानल को देखने के बाद उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी को पेयजल के लिए टंकी बनवाने व सोलर सिस्टम से पानी आपूर्ति देने को कहा. उन्होंने विद्युत विभाग के गरबांध में नगरऊंटारी से विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने गरबांध स्वास्थ्य उपकेंद्र से रोहिनिया तक सड़क निर्माण कराने का भी निर्देश दिया.

मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, विधायक अन्नत प्रताप देव, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, लक्ष्मण राम, भरदुल चंद्रवंशी, राजेश प्रताप देव, अमरनाथ पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, जिप सदस्य उमेंद्र यादव, मुखिया नंदकिशोर बारी, लघु सिंचाई परियोजना के एसडीओ पारसनाथ सिंह, सहायक अभियंता विवेकानंद, कनीय अभियंता अनिल कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी, कनीय अभियंता सहित अन्य विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें