नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद. आप कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस यहां से कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस आप के बड़े नेताओं का वहां से हटाने की कोशिश कर रही है. इस प्रदर्शन में आप के योगेन्द्र यादव, मनीष सिसोदिया समेत कई नेता शामिल है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा हम शांतिपूर्ण रूप से फुटपाथ पर बैठे है. योगेन्द्र ने कहा हम सड़क के बाहर बैठे है हम किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं कर रहे. जो लोग भ्रष्टाचारी है अपने घर में बैठकर हस रहे हैं और मंत्री बनने के सपने देख रहे है. पुलिस ने कहा कि इस प्रदर्शन से ट्रेफिक पर असर पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा यहां एक अदालत में दायर आपराधिक मानहानि के मामले में जमानत संबंधी मुचलका भरने से इनकार कर दिया था.