11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: नये चंदवारा 33 केवीए लाइन को मेडिकल ग्रिड से जोड़ने को लेकर बुधवार को मेडिकल ग्रिड से जुड़े हुए 33 केवीए के तीन फीडर सुबह सात से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण करीब आधे शहर की बिजली गुल रहेगी. इस नये लाइन को ग्रिड से जोड़ने को लेकर अगले तीन चार […]

मुजफ्फरपुर: नये चंदवारा 33 केवीए लाइन को मेडिकल ग्रिड से जोड़ने को लेकर बुधवार को मेडिकल ग्रिड से जुड़े हुए 33 केवीए के तीन फीडर सुबह सात से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण करीब आधे शहर की बिजली गुल रहेगी. इस नये लाइन को ग्रिड से जोड़ने को लेकर अगले तीन चार दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी.

इस लाइन के जुड़ जाने के बाद बिजली आपूर्ति में राहत मिलेगी. नये लाइन के जुड़ने से मेडिकल ग्रिड का आवंटन बढ़ेगा और वहां का दूसरा पावर ट्रांसफॉर्मर भी चालू कर दिया जायेगा. अब तक स्थिति यह है कि मेडिकल ग्रिड फीडरों का कम लोड होने के कारण पूरी आपूर्ति नहीं हो पाती है. बताते चलें कि इसी लाइन को जोड़ने को लेकर मंगलवार को भी ये तीनों फीडर शाम चार बजे से शाम के सात बजे तक बंद थे. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि नये लाइन के जुड़ने के बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी, इसमें उपभोक्ता थोड़ा सहयोग करें.

इन इलाकों में रहेगा संकट: एमआइटी, एसकेएमसीएच व कटरा 33 केवीए फीडर के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति दिन में चार से पांच घंटा बंद रहेगी. इससे प्रभावित इलाकों में एसकेएमसीएच के आसपास के इलाके, पूरा अहियापुर क्षेत्र, बैरिया, बीबीगंज, एमआइटी, ब्रह्नापुरा, मेंहदी हसन चौक, जूरन छपरा, पूरा अखाड़ाघाट इलाका, सिकंदरपुर, दादर, दाउदपुर कोठी, नुनफर, सरैयागंज, सूतापट्टी, जवाहर लाल रोड, तिलक मैदान, पंकज मार्केट, गोला, अंडीगोला आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह में बाधित होगी.

मेंटेनेंस को लेकर कई इलाकों की बत्ती गुल : मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को कई इलाकों की बत्ती गुल रही. इसमें एमआइटी, कटरा व एसकेएमसीएच फीडर चंदवारा लाइन को जोड़ने को लेकर तीन से चार घंटों के लिए बंद था. माड़ीपुर का इमरजेंसी फीडर तार टूटने के कारण डेढ़ घंटे आपूर्ति बंद रही. कांटी ग्रामीण फीडर का पावर ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस को लेकर एक घंटा बंद रहा. इसके अलावा तुर्की, टाउन थ्री एक से दो घंटों के लिए बंद था.

बिजली आपूर्ति का हाल: रामदयालु ग्रिड से 70 मेगावाट व एसकेएमसीएच ग्रिड से 35 मेगावाट का आवंटन था. दोनों ग्रिड पर शाम से फूल लोड बिजली आपूर्ति हो रही थी. वहीं दिन में ग्रिड पर फूल लोड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें