लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने कहा है कि लंबे समय बाद उन्हें और उनके मंगेतर ब्रैड पिट को एकसाथ स्क्रीन पर लाने वाली फिल्म बेहद प्रायोगिक और मूल फिल्म होने वाली है. यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार, ऑस्कर विजेता यह अभिनेत्री इस फिल्म की पटकथा का भी काम कर रही हैं.
जोली ने कहा, यह कोई बड़ी फिल्म नहीं है. यह कोई एक्शन फिल्म नहीं है. यह उस तरह की फिल्म है, जिसे हम पसंद करते हैं लेकिन अक्सर उसमें काम नहीं करते. यह काफी प्रायोगिक किस्म की और स्वतंत्र फिल्म है, जहां हम कलाकार होंगे और वाकई बिल्कुल मूल भाव में होंगे. हम नई चीजों को आजमाते दिखेंगे.
जोली ने यह भी कहा कि लंबे समय तक प्रेम संबंध में होने के बावजूद वे एक दूसरे को हल्के में नहीं लेते हैं. जोली ने कहा, वह मेरे लिए परिवार है. वह सिर्फ एक प्रेमी और साथी ही नहीं है बल्कि मेरे लिए मेरा परिवार भी है.