भागलपुर: पेट्रोल पंप मैनेजर सुजीत कुमार उपाध्याय से एक माह पहले हुई 4.57 लाख लूट के मामले में लूटपाट गिरोह के सरगना बन्नी मियां और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसएसपी राजेश कुमार की मॉनीटरिंग पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि बन्नी मियां और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस टीम लूटपाट गिरोह के सरगना सहित अन्य अपराधियों को पकड़ कर ही चैन लेगी.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो बन्नी मियां कुछ साल पूर्व में मोबाइल चोरी करता था. इसके बाद से अपराध के धंधे में बन्नी मियां बढ़ता गया. मोटरसाइकिल चोरी, छिनतई, लूटपाट व सुपारी लेकर हत्या करने लगा. पुलिस फाइल में उसके खिलाफ तिलकामांझी, इशाकचक, कोतवाली आदि थाना में अपराध से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं.