21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे तक शहर की बिजली ठप

भागलपुर: एनटीपीसी, कहलगांव के सिस्टम में अचानक आयी खराबी के कारण मंगलवार अपराह्न् करीब 1.05 बजे भागलपुर समेत कहलगांव, बांका, सुल्तानगंज की बिजली लगभग डेढ़ घंटे के लिए पूरी तरह ठप हो गयी. शहरवासियों को ब्लैक आउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. एनटीपीसी के सूत्र की माने तो आटीपी ( एक लाख 32 हजार […]

भागलपुर: एनटीपीसी, कहलगांव के सिस्टम में अचानक आयी खराबी के कारण मंगलवार अपराह्न् करीब 1.05 बजे भागलपुर समेत कहलगांव, बांका, सुल्तानगंज की बिजली लगभग डेढ़ घंटे के लिए पूरी तरह ठप हो गयी. शहरवासियों को ब्लैक आउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा.

एनटीपीसी के सूत्र की माने तो आटीपी ( एक लाख 32 हजार वोल्ट पास आउट होने वाला ट्रांसफारमर) में तकनीकी बाधा आई थी, जिससे केवल आधे घंटे के लिए ही बिजली ट्रिप किया. इसके बाद एनटीपीसी मैनेजमेंट ने तकनीकी बाधा को दूर कर आपूर्ति बहाल करा दी, लेकिन ट्रांसमिशन सेक्शन की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण शहर को समय पर बिजली नहीं मिल सकी. उपभोक्ताओं की ओर से फोन करने पर कर्मचारी थोड़ी देर में बिजली आने की बात कह कर टालते रहे. इधर, शहर में बिजली गायब रहने के दौरान लोगों के पसीने छूटने लगे. लोगों का वक्त बिजली के इंतजार में गुजरा. इसके बाद भी बिजली के आवाजाही का खेल जारी रहा. क्योंकि फ्रेंचाइजी कंपनी लोकल फॉल्ट की समस्या को दूर नहीं कर सके. परिणामस्वरूप 60 मेगावाट बिजली मिली, लेकिन खपत 50 से 55 मेगावाट ही संभव हो सका. निर्बाध आपूर्ति के लिए 70 मेगावाट बिजली आवश्यकता है.

पावर ट्रांसफारमर गरम रहने से भी बाधित रही बिजली : एनटीपीसी से बिजली मिलने के बाद भी आपूर्ति बाधित होती रही. शहर के प्रत्येक क्षेत्र को कट-कट कर बिजली मिलने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा. दरअसल, इस ऊमस भरी गरमी में पावर ट्रांसफारमर के गरम होने के कारण आपूर्ति बाधित को रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें