22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट क्लिनिक में दो घंटे तक असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव

देवघर: कुंडा के प्राइवेट क्लिनिक मेधा सेवासदन में सोमवार देर रात करीब ढाई बजे करीब आधे घंटे तक असामाजिक तत्वों ने जम कर तांडव किया. इस दौरान उनलोगों ने रात्रि डय़ूटी करने वाले स्टाफ, डॉक्टर के साथ लप्पड़-थप्पड़ कर अभद्र व्यवहार किया. इसकी सूचना डॉक्टर द्वारा फोन पर एसडीपीओ को दी गयी. मौके पर उधर […]

देवघर: कुंडा के प्राइवेट क्लिनिक मेधा सेवासदन में सोमवार देर रात करीब ढाई बजे करीब आधे घंटे तक असामाजिक तत्वों ने जम कर तांडव किया. इस दौरान उनलोगों ने रात्रि डय़ूटी करने वाले स्टाफ, डॉक्टर के साथ लप्पड़-थप्पड़ कर अभद्र व्यवहार किया.

इसकी सूचना डॉक्टर द्वारा फोन पर एसडीपीओ को दी गयी. मौके पर उधर से रात में गुजर रही कुंडा थाने की गश्ती दल पहुंची भी थी. मामले को शांत करा कर वे लोग तुरंत निकल गये. घटना के बाद से ही क्लिनिक के डॉक्टर व कर्मचारियों में रोष है. रात्रि सेवा ही वे लोग बंद करने की मूड में हैं. क्लिनिक के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि रात्रि में ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी उनलोगों ने सूचना दी. बावजूद मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक मामले की छानबीन में पुलिस नहीं पहुंची है.

क्या था मामला

सोमवार देर रात में शहीद आश्रम रोड स्थित एक शादी समारोह के दौरान एक कार बिजली पोल से टकरा गयी थी. घटना में मुकेश नाम का युवक घायल हो गया था. उसी के इलाज के लिये लोग पहुंचे थे. पहले लोगों ने दरवाजा पीटा. दरवाजा खोलने पर वहां मौजूद डॉक्टर, कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया. हालांकि बाद में घायल युवक का वहीं प्राइवेट उपचार भी कराया गया.

क्या कहते हैं डॉक्टर

सेवा देने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट, गाली-गलौज निंदनीय है. घटना से कर्मी सहमे हुए हैं. उनमें भय व रोष है. वे लोग मजबूरी में रात्रि सेवा नहीं देना चाहते हैं. रात को ही घटना की शिकायत फोन पर वरीय पुलिस अधिकारियों को दिये जाने के बाद दोपहर तक कोई छानबीन में नहीं पहुंचे. घटना की जानकारी आइएमए को भी दी गयी है. समाज के बुद्धिजीवियों से अपील करते हैं कि ऐसे मामलों पर गंभीरता से सोचें. निदान निकालें. देर रात तक नशापान कर शादी के बहाने डीजे बजा कर मौज-मस्ती पर रोक लगे. रात्रिकालीन डय़ूटी के लिये सुरक्षा दी जाय. इसका भुगतान करेंगे.

डॉक्टर संजय कुमार, निदेशक, मेधा सेवा सदन कुंडा

क्या कहते हैं एसडीपीओ

मामले की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी छानबीन के लिये पहुंचे होंगे. इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछते हैं.

अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें