सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के गुरूंग बस्ती से 18 मई, शनिवार की शाम को छात्र प्रशांत कल्याणी (16) के लापता होने के दो दिन बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है. यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के दौरान उसके चचेरे भाई महेश कल्याणी ने संवाददाताओं को दी.
उसने बताया कि मोबाइल ट्रेकिंग से यह पता चला है कि वह कोलकाता इलाके में है. साथ ही कल शाम 6.15 बजे प्रशांत के मोबाइल से उसके बड़े भाई मंगेश कल्याणी के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया जिसमें लिखा है, मुङो बचा लो, कुछ अंजाने लोग कहां लेकर जा रहे हैं मुङो नहीं मालूम. ये लोग बहुत खतरनाक हैं. महेश ने संवाददाताओं को यही भी बताया कि अभी तक किसी तरह की कोई फिरौती की मांग नहीं की गई है. प्रशांत के बड़े भाई मंगेश कल्याणी ने बताया कि शनिवार की शाम 6.00 बजे वह मुङो मंदिर जाने की बात कह कर गुरूंग बस्ती स्थित घर से निकला जो अभी तक नहीं लौटा है.
उन्होंने बताया कि प्रशांत एक-डेढ़ महीने पहले ही दाजिर्लिंग से यहां आया है. यहां पर मॉडल हाई स्कूल में 11वीं में कुछ दिनों पहले ही उसका नामांकन हुआ है. इससे पहले वह दाजिर्लिंग के सुकियापोखरी के निकट मानेभंजन में मां-पिता के साथ रहकर दसवीं तक की पढ़ाई की थी. इस घटना के बाद से मां संतोष कल्याणी व पिता सुशील कल्याणी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस का कहना है कि मोबाइल ट्रेकिंग के माध्यम से प्रशांत के कोलकाता इलाके में होने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस इसके लिए गहन तफ्तीश कर रही है.