9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ददई को राकोमसं से निकाला

धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) में एक और विभाजन हो गया है. पहले यहां राकोमसं राजेंद्र एवं ददई गुट चल रहा था. आज ददई गुट में विभाजन की घोषणा करते हुए ललन चौबे के नेतृत्व में एक नयी कमेटी का एलान किया गया. सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी में राकोमसं नेता तथा नयी कमेटी के […]

धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) में एक और विभाजन हो गया है. पहले यहां राकोमसं राजेंद्र एवं ददई गुट चल रहा था. आज ददई गुट में विभाजन की घोषणा करते हुए ललन चौबे के नेतृत्व में एक नयी कमेटी का एलान किया गया.

सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी में राकोमसं नेता तथा नयी कमेटी के महामंत्री ललन चौबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संघ से पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, एनजी अरुण को संगठन विरोधी कार्यो के कारण निष्कासित कर दिया गया है. उनकी जगह एचएन चटर्जी को संघ का नया अध्यक्ष, सादिक जमीन को कोषाध्यक्ष चुना गया है. कहा कि श्री चटर्जी मजदूर राजनीति के सुलङो हुए नेता हैं.

पिछले तीन दशक से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं. कहा कि उनकी कमेटी जल्द ही बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए प्रबंधन के साथ वार्ता करेगी. अगर प्रबंधन की ओर से पहल नहीं हुआ तो सभी एरिया में धरना, प्रदर्शन होगा. इसके पहले संघ की एक बैठक एचएन चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में इंद्र कुमार दूबे, भूतनाथ देव, राजेंद्र महतो, मो. इबरार, तपन पांडेय, राजीव रंजन चौबे, मुख्तार खान, राजू झा सहित कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें