जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में संविदा पर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को बहाल किया जायेगा. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इस तरह के कदम उठाये गये हैं.
इसके लिए जल्द ही सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल की एक बैठक होगी. प्रिंसिपलों से बात करने के बाद शिक्षकों और क्लर्क की जरूरत संख्या सूची बद्ध किया जायेगा.
उसे सिंडिकेट में रखने के बाद उसे अप्रुव किया जायेगा. वहीं संविदा पर बहाल कर्मचारियों का वेतन एक समान होगा. फिलहाल कर्मचारियों के वेतन में असमानता है. इसके साथ ही सोमवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में सबसे अहम फैसला हुआ कि जून से किसी भी कीमत पर शिक्षकों की कमी से क्लास सस्पेंड नहीं होने दिया जायेगा. अगर शिक्षकों की कमी है तो क्लास करवाने के लिए कॉलेज के ही प्रतिभावान विद्यार्थियों की मदद ली जायेगी. इसके साथ ही रिटायर्ड शिक्षकों से भी मदद ली जी सकती है. इसके साथ ही कॉलेजों में सहायक शिक्षक को भी अनुबंध पर नियुक्त करने के मामले को बैठक में सैद्धांतिक रूप से हरी झंडी दी गयी है. कॉलेजों से शिक्षकों के कमी की सूची विवि ने लिखित रूप से मांगा है. इसके बाद विवि की हरी झंडी मिलने के बाद अनुबंध पर नियुक्ति को भी स्वीकृति दी जायेगी.
व्यक्तिगत मामले पर भी हुई चर्चा
सिंडिकेट की बैठक में ग्रेजुएट कॉलेज की शकुंतला महतो को अनुकंपा पर नौकरी मिलनी थी. इसे अनुकंपा समिति को भेजा गया है. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के चतरुथ वर्गीय कर्मचारी दशरत का निलंबन वापस ले लिया गया है. ग्रेजुएट कॉलेज के थर्ड ग्रेड कर्मचारी मो निजुमुद्दीन के निलंबन वापसी पर भी चर्चा की गयी, लेकिन इस मामले में प्रिंसिपल का मंतव्य जानने के बाद ही इस माले में कोई फैसला लिये जाने पर चर्चा किया गया.