बेतियाः देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जहां देश उम्मीदें बंधी हैं, वहीं विश्व के बुद्धिजीवी इन पर नजर बनाये हुए हैं कि वे किस तरह का आर्थिक व सामाजिक बदलाव देश में लाते हैं. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ संजय जायसवाल को यहां की जनता एक लाख दस हजार वोटों से जिता कर दूसरी बार संसद भेजा है.
ऐसे में संजय जायसवाल को जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरना और चुनावी जनसभाओं में किये गये वादों को पूरा करना होगा. इस बार के चुनाव में किये गये वादों को अगर डॉ संजय जायसवाल पूरा कर देते हैं तो इस क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक रूप से कई बदलाव आ सकते हैं.