किशनगंजः बैंकों व उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जिले में स्थित सभी बैंकों के प्रबंधन के साथ बैठक की. सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में बैंकों से होने वाले भारी मात्र में कैश ट्रांजेक्शन, बैंकों द्वारा सुरक्षा को लेकर किये कार्य, बैंक में प्रतिनियुक्त गार्डो की समस्या, एटीएम की सुरक्षा व बैंक और एटीएम से संबंधित हुए अपराध पर चर्चा की गयी.
बैठक में एसपी ने कहा कि भोले भाले लोग एटीएम के प्रयोग के दौरान ठगी के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अंजान व्यक्ति से एटीएम से पैसे निकलवाने में मदद नहीं ले. उन्होंने बैंक प्रबंधकों से कहा कि अक्सर शिकायत मिलती है कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं होते हैं. एसपी ने कहा कि एसबीआइ के अलावे किसी भी बैंक के पास पार्किग की सुविधा नहीं है.
बैंक के आस पास से उपभोक्ताओं की बाइक की चोरी अत्यधिक हो रही है. उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि वे पार्किग की सुविधा उपलब्ध करावे और पार्किग स्थल पर सीसीटीवी लगाये. एसपी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह पुलिस सुरक्षा मानको व सीसीटीवी का निरीक्षण करेगी. त्रुटि पाये जाने पर बैंकों के वरीय पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. बैठक में अन्य बड़े शहरों की तरह किशनगंज में भी बैंकों के एलार्म को पुलिस के मोबाइल से कनेक्ट करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एसडीपीओ मो कासीम, टाउन डीएसपी इरशाद इमाम, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावे सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक मौजूद थे.