फारबिसगंजः फारबिसगंज के दो स्थानों पर सोमवार को घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना फारबिसगंज-अररिया फोरलेन के फारबिसगंज कॉलेज के समीप घटित हुई. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिमराहा रेलवे स्टेशन के समीप के निवासी ललन कुमार ठाकुर, पिता विनोद ठाकुर अपनी मोटरसाइकिल से फारबिसगंज आ रहा था कि अररिया की ओर जा रही नैनो कार बीआर 11 एच 4905 ने सामने से ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि पीछे से आ रहे ट्रक यूपी 21 एएन 4561 से युवक के बाइक को कुछ दूर तक घसीट कर लाया.
मौके पर से दोनों चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाना के अनि हरेंद्र कुमार सिंह, परितोष कुमार, प्रभाकर भारती घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक व नैनो को जब्त करते हुए घटना के संबंध में छानबीन की. इधर दूसरी घटना फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग के रामपुर चौक पर घटित हुई. परवाहा से फारबिसगंज आ रही एक ऑटो एक बच्ची को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इस घटना में बच्ची रामपुर दक्षिण निवासी गुलनाज प्रवीण (8), पिता मो मुश्ताक सहित यात्री परवाहा वार्ड संख्या छह निवासी दिलीप कुमार झा, रघुनाथपुर निवासी किशोर कुमार शर्मा, स्वरूप शर्मा, पार्वती देवी पति सुनील शर्मा गोर्राहा विशनपुर निवासी सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि चालक बसगड़ा रामपुर निवासी मो जमील सभी घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे.