लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी लहर पर सवार भाजपा ने इतिहास रच डाला है. 30 बरस बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इससे पहले वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला था. देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत स्तर पर भी कई कीर्तिमान बनाये. मोदी दूसरे ऐसे सीएम हैं, जो मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए सीधे प्रधानमंत्री बनेंगे. इससे पहले एचडी देवेगौड़ा ने यह कारनामा किया था. वह 11 दिसंबर, 1994 से 31 मई, 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. फिर एक जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. इसके अलावा मोदी देश के छठे मुख्यमंत्री हैं, जो पीएम बनने जा रहे हैं. इससे पहले चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मोरारजी देसाई, एचडी देवेगौड़ा और पीवी नरसिंह राव को ही यह गौरव प्राप्त हुआ था.
मोदी-मोरारजी का गोधरा कनेक्शन
नरेंद्र मोदी और मोरारजी देसाई का गोधरा से खास संबंध रहा है. ब्रिटिश हुकूमत के समय 1927 में बंबई प्रांत लोक सेवा के अधिकारी मोरारजी देसाई गोधरा में डिप्टी कलक्टर थे. तब यहां सांप्रदायिक दंगे भड़क गये थे. देसाई पर आरोप लगा कि उन्होंने दंगों में हिंदुओं की मदद की और इस संबंध में उन पर केस भी दर्ज किया गया. हालांकि, बाद में उन्हें बरी कर दिया गया. लेकिन, प्रशासन ने उनकी वरिष्ठता घटा कर उन्हें अहमदाबाद भेज दिया. इसके बाद 1930 में वह सरकारी नौकरी छोड़ कर महात्मा गांधी के आंदोलन का हिस्सा बन गये. इसी तरह मोदी के राजनीतिक जीवन में गोधरा का अहम स्थान है. 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गये. दंगों के बावजूद 2002 विधानसभा चुनाव में मोदी पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब रहे. आम चुनाव में भी गोधरा की बात विपक्षियों ने जोर-शोर से उठायी, लेकिन मोदी को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचने से नहीं रोक पाये.