मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के दलदली बाजार के व्यवसायी साजन कुमार को रविवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उन्होंने शेरू खान व गुड्ड सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
व्यवसायी का कहना था कि 14 मई को दोनों उसके घर आये. दोनों बताया कि आपने जो गोदाम के लिए जगह लिया है, वह जगह उसने ले रखी है. जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर नाक फोड़ दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दारोगा आरएन तिवारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे है.