19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी मोदी पंच तत्व में विलीन

जमशेदपुर : टिस्को के पूर्व प्रबंध निदेशक रूसी मोदी का रविवार को कोलकाता के केवड़ातला महाश्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सोमवार को उनका अस्थि कलश जमशेदपुर लाया जायेगा. बिष्टुपुर सीएच एरिया साईं मंदिर […]

जमशेदपुर : टिस्को के पूर्व प्रबंध निदेशक रूसी मोदी का रविवार को कोलकाता के केवड़ातला महाश्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सोमवार को उनका अस्थि कलश जमशेदपुर लाया जायेगा. बिष्टुपुर सीएच एरिया साईं मंदिर के पास पारसी कब्रिस्तान में दिवंगत रूसी मोदी की मां की कब्रगाह है.

उसके करीब ही एक जगह को पहले से उनकी कब्र के लिए रखा गया था, लेकिन पारिवारिक फैसले के कारण उनका हिंदू रीति के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लिहाजा चिताभस्म को यहां लाया जा रहा है. रूसी मोदी की माता की कब्र के करीब उनका एक छोटा स्मारक बनाया जायेगा. शुक्रवार को वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से वह भुगत रहे 97 वर्षीय रूसी मोदी का निधन हो गया था. मृत्यु के उपरांत उनके पार्थिव शरीर वुडलैंड्स नर्सिग होम के मॉर्ग में रखा गया था.

उनके भतीजे जिमी मोदी व परिवार के अन्य सदस्यों ने पारसी होने के बावजूद हिंदू रीति से उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे पार्थिव शरीर मॉर्ग से अलीपुर के बेलवेडर रोड स्थित उनके घर में लाया गया. घर पर ही उनके करीबियों के आने का तांता लग गया. इनमें टाटा स्टील से जुड़े डॉ जेजे ईरानी, तपन चक्रवर्ती टीएसपीडीएल के प्रबंध निदेशक संदीपन चक्रवर्ती, आनंद सेन, तरुण डांगा, डॉ आरएन सिंह, कौशिक चटर्जी, कोलकाता में नरेश कुमार, निरुप महंती, वीएस गड़ोरिया समेत अन्य कई अधिकारी शामिल थे. सुबह करीब 11 बजे शवयात्रा निकली, जो चेतला रोड होते हुए कालीघाट खाल होते हुए केवड़ातला महाश्मशान घाट पर पहुंची.

अंतिम यात्रा में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र व फिरहाद हकीम, अभिक सरकार, पूर्व फुटबॉलर चुनी गोस्वामी के अलावा बड़ी तादाद में अन्य करीबी शामिल थे.दिवंगत श्री मोदी के सचिव प्रभात सेन ने बताया कि सोमवार को स्वर्गीय रूसी मोदी के भतीजे जिमी मोदी अस्थि कलश (चिता भस्म) लेकर जमशेदपुर पहुंचेंगे. उनके अस्थि कलश को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में जमशेदपुर की जनता के दर्शानार्थ रखा जायेगा. इस दौरान वहां एक शोक सभा का भी आयोजन होगा, जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. मंगलवार को अलीपुर में रूसी मोदी के आवास पर शाम पांच बजे शोकसभा का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें