लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के कारणों की समीक्षा के सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पार्टी के कई नेताओं से अपने आवास पर आज बातचीत की.पार्टी सूत्रों बताया है कि सपा मुखिया यादव लोकसभा चुनाव में हार की विस्तृत समीक्षा के लिए एक दो दिन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा पार्टी के सभी पराजित उम्मीदवारों की बैठक बुला सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भी व्यापक बदलाव की संभावना है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा ने सोनिया गांधी की रायबरेली और राहुल गांधी की अमेठी सीटों को छोडकर प्रदेश की 80 में से सभी 78 सीटों पर उम्मीदवार खडे किये थे. मगर इसके हिस्से में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार के अलावा किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई.
सपा को मुलायम की आजमगढ और मैनपुरी के अलावा जो तीन अन्य सीटें मिली है वे उनके भतीजे धर्मेन्द्र, अक्षय यादव और बहू डिंपल की है, जो क्रमश: बदायूं ्र फिरोजाबाद और कन्नौज से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.
पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कल जारी एक बयान में कहा था कि सीटें भले ही न मिली हो. कांग्रेस और बसपा के मुकाबले सपा के जनाधार में बहुत मामूली गिरावट आयी है. उन्होंने कहा ‘‘वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 23.26 प्रतिशत वोट मिले थे और इस बार भी उसके हिस्से 22.26 प्रतिशत वोट आये हैं.’’