जमशेदपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड की हेमंत सोरेन नीत सरकार नहीं गिराएगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘बेरोकटोक भ्रष्टाचार और खणिजों की लूट तथा साथ ही पार्टी के अंदर की गुटबाजी जल्द ही राज्य सरकार के पतन का कारण बनेगी और हम उसे गिराने के लिए कोई पहल नहीं करेंगे.’’ दास ने कहा कि झारखंड में अगला चुनाव संभवत: नवंबर में हो.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने इसे ‘‘नौटंकी’’ करार दिया और कहा कि अगर कुमार गंभीर होते तो उन्हें असम के मुख्यमंत्री की तरह जनादेश के तत्काल बाद अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.