10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी की तपिश ने बढ़ायी परेशानी

कोलकाता: लगातार बढ़ती गरमी से स्टील सिटी वासियों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त जीना मुहाल हो गया है, रोजाना महानगर का तापमान 40 डिग्री पार जा रही है. तेज धूप के साथ-साथ गरम हवा चलने से लोग अपने घरों में रहने में ही भलाई समझ रहे हैं. दिन चढ़ते ही सूरज की प्रखर किरणों से धरती तपने […]

कोलकाता: लगातार बढ़ती गरमी से स्टील सिटी वासियों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त जीना मुहाल हो गया है, रोजाना महानगर का तापमान 40 डिग्री पार जा रही है. तेज धूप के साथ-साथ गरम हवा चलने से लोग अपने घरों में रहने में ही भलाई समझ रहे हैं. दिन चढ़ते ही सूरज की प्रखर किरणों से धरती तपने लगती है. बारिश नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है, एक तरफ गरमी और दूसरी ओर जल स्तर नीचे चला गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इसमें कमी आने की संभावना नहीं है. बल्कि इसके विपरीत गरमी में अभी और इजाफा होगा. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को तापमान में और वृद्धि महसूस की गयी. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो स्वाभाविक से छह डिग्री अधिक था. अलीपुर मौसम विभाग ने तीन-चार दिनों तक शहर का पारा 40-41 डिग्री के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है.

भीषण गरमी के साथ ही हवा में नमी की मात्र भी बढ़ रही है. गरम हवा और भी गरम होती जा रही है, जिसके फलस्वरूप भारी दिक्कत हो रही है. इस बार गरमी ने उत्तर भारत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान एवं देश की राजधानी दिल्ली भी कोलकाता से पीछे रह गयी है. शहर में बारिश होने की संभावना देखी जा रही है. शहर के लोग तेज धूप से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा, आंखों में सन ग्लास, हाथों में दस्ताना पहन कर बाहर निकल रहे हैं. शहर की लड़कियां गरमी से अपने चेहरे को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरत रही है. दिन चढ़ने के साथ सड़कें सुनसान होने लगती है. अधिकतर लोग अपने-अपने घरों में एसी व पंखा के नीचे अराम फरमाते नजर आ रहे हैं.

डॉ एआर विश्वास ने बताया कि इस मौसम में लोगों के खानपान के अलावा धूप में बाहर निकलते वक्त अपने शरीर का ख्याल रखना चाहिए. नींबू पानी व आम का शरबत का सेवन करनी चाहिए. बच्चों के खानपान व पहनावे पर विशेष ध्यान देनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें