जमशेदपुर: टाटा स्टील के पूर्व सीएमडी रूसी मोदी को कंपनी के भीतर श्रद्धांजलि दी गयी. स्टीलेनियम हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी, पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम मजदूरों, कमेटी मेंबरों समेत अन्य वर्ग के लोगों ने शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा.
मजदूरहित के पक्षधर थे रूसी मोदी : रघुवर
रूसी मोदी के निधन पर विधायक रघुवर दास ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मोदी उद्योग के विकास के साथ-साथ मजदूर हित के पक्षधर थे. वे सहृदय व्यक्तित्व के धनी थे. कला साहित्य से अनुराग और सामाजिक विकास के प्रति जागरूक रहना उनकी विशेषता थी.