13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइस जेट को चौथी तिमाही में 321.5 करोड रुपये का घाटा

मुंबई : सस्ती दर पर विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 321.51 करोड रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. मांग में कमी, घरेलू मुद्रा में गिरावट और आर्थिक मंदी के कारण कंपनी को घाटा हुआ. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी […]

मुंबई : सस्ती दर पर विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 321.51 करोड रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. मांग में कमी, घरेलू मुद्रा में गिरावट और आर्थिक मंदी के कारण कंपनी को घाटा हुआ. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 185.71 करोड रुपये का घाटा हुआ था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 8.4 फीसद बढकर 1,589.61 करोड रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,466.74 करोड रुपये थी. मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को कुल 1,003.24 करोड रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 191.07 करोड रुपये का घाटा हुआ था. पूरे वित्त वर्ष मे कंपनी की कुल आय 11.51 प्रतिशत बढकर 6,356.11 करोड रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल 5,699.78 करोड रुपये थी.

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च 2014 को समाप्त वित्त वर्ष शायद अभी तक के उड्डयन उद्योग कारोबार का सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा. सितंबर तिमाही के दौरान रपये की विनिमय दर में तेज गिरावट अभूतपूर्व रही. गौरतलब है कि डालर की मजबूती से करीब 75 प्रतिशत भारतीय एयरलाइन्स प्रभावित हुयीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें