तरियानीः प्रखंड के खोट्ठा गांव में अगलगी की घटना में 60 लोगों का घर जल कर खाक हो गया. इस अगिAकांड में नगद समेत करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. झुलसने से एक भैंस व एक गाय की मौत हो गयी. अफरा-तफरी के दौरान एक बच्च भी गुम हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
बताया गया है कि खाना बनाने के क्रम में मो मुमताज अंसारी के घर में आग लगी. फिर देखते हीं देखते अन्य लोगों के भी घरों को आग ने अपनी आगाोश में ले लिया. सूचना पर अगिAशामक दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. स्थानीय मुखिया मो नेहाल व वार्ड सदस्य मो इशराफिल ने अगलगी का जायजा लिया. इधर, बेलसंड विधायक के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने भी अगलगी का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि अगिA पीड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी. अगलगी से प्रभावित लोगों में मो शमशाद आलम, मो रेयाज, मो गुलाब, मो रेयाजुल, मो मुस्तफा, मो नजीर अंसारी, मो इतराम, मो अशलम, मो शाह, मो अखलाख, मो अमरूल, मो मीर हसन, मो ऐनुल, मो अलाउद्दीन, मो जब्बार, मो जावेद, मो गफुर, मो हदिस, मो रसूल, मो लालू, मो अनवर, मो शरीफ अंसारी, मो सकरूद्दीन, मो कलाम, मो इस्लाम व मो शरफुद्दीन समेत 60 शामिल हैं.
सोनबरसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के बेला गांव में शनिवार को अगलगी की घटना में पांच मवेशी व जलावन की झोंपड़ी राख हो गयी. प्रभावित लोगों में उपेंद्र महतो, कृष्ण नारायण महतो, विनोद महतो, बिंदा माली, महेंद्र ठाकुर, शेख सौकत शामिल हैं. अगिAशामक दस्ता के समय पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने आग बुझाने के वैकल्पिक प्रयास शुरू किया.
पंप सेट से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी. सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त कर्मचारी चंदेश्वर महतो के साथ पहुंच कर जायजा लिया. सीओ ने बताया कि कर्मचारी को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. आग से इन घरों में रखा करीब एक लाख रुपये का सामान राख हो गया.
पुपरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के हिरौली गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से सुशील साह का मवेशी घर जल गया.