7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने आडवाणी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, ताजपोशी की तैयारी

नयी दिल्ली : आज भाजपा मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे. सभी ने मोदी का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के पहले नरेंद्र मोदी ने आडवाणी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया से […]

नयी दिल्ली : आज भाजपा मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे. सभी ने मोदी का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के पहले नरेंद्र मोदी ने आडवाणी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले मीडिया का स्वागत किया. नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से पहले की औपचारिकता पूरी करने के लिए भाजपा संसदीय दल 20 मई को होने वाली अपनी बैठक में उन्हें अपना नेता चुनेगा.

भाजपा संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. संसदीय बोर्ड पार्टी में निर्णय करने वाली शीर्ष इकाई है. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अन्य सदस्य शामिल थे.बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उसी दिन राजग के नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है.

उन्होंने बताया कि मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तिथि अभी तय नहीं की गई है और भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद इस बारे में निर्णय किया जाएगा. संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी ‘‘अथक प्रयासों’’ और ‘‘प्रेरणादायक नेतृत्व’’ की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी ने चुनाव प्रचार को एक दिशा और दृष्टि दी. इसमें पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और ‘‘सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों’’ के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया. ‘सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन’ का उल्लेख संभवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए किया गया है.

इसमें कहा गया कि भाजपा देश को ‘‘शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर’’ बनाना चाहती है. चुनाव परिणामों पर प्रस्ताव में कहा गया कि जनता ने ‘‘आवाज बुलंद की है और निर्णायक ढंग से बुलंद की है.’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह पहला अवसर है कि किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को अपने बूते शासन का जनादेश मिला है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें