11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के जादू से झूमे शेयर बाजार,रुपया भी हुआ मजबूत,सोना लुढका

मुंबई : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के बनने के साफ आसार दिखाई देने पर आज शेयर बाजार झूम उठा. देशी विदेशी निवेशकों की जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां कारोबार के दौरान 25,000 के आंकडे से उपर निकल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी […]

मुंबई : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के बनने के साफ आसार दिखाई देने पर आज शेयर बाजार झूम उठा. देशी विदेशी निवेशकों की जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां कारोबार के दौरान 25,000 के आंकडे से उपर निकल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,500 के आंकडे को पार कर गया. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 11 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. लोकसभा चुनावों की मतगणना शुरु होने के घंटेभर बाद जैसे ही शेयर बाजार में कारोबार शुरु हुआ ताबडतोड लिवाली से सूचकांक 1,470 अंक उछलकर 25,375.63 अंक की अब तक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में कुछ मुनाफा वसूली होने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 216.14 अंक यानी 0.90 अंक उंचा रहकर 24,121.74 अंक पर बंद हुआ. बाजार का यह भी नया रिकार्ड बंद स्तर है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में एक समय 440.35 अंक बढकर 7,563.50 अंक की एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन मुनाफा वसूली चलने से कारोबार की समाप्ति पर 7,203 अंक पर बंद हुआ. पिछले दिन के मुकाबले 79.85 यानी 1.12 प्रतिशत की बढत इसमें रही. शेयर बाजार की आज की बढत से निवेशकों की शेयर पूंजी एक लाख करोड रुपये बढकर 80.64 लाख करोड रुपये तक पहुंच गई. एनएसई में आज रिकार्ड 1.18 करोड सौदे हुये. इसके साथ ही एनएसई में आज वायदा एवं विकल्प वर्ग में भी सबसे अधिक 52.41 लाख सौदे किये गये. इक्विटी वायदा कारोबार में आज रिकार्ड 4.37 करोड रुपये के सौदे हुये.

मतगणना के रुझानों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में दिखाई दे रही है. भाजपा का यह लोकसभा चुनावों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि कांग्रेस दो अंकों में सिमट गई है और यह उसका यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा. शाम तक भाजपा ने 196 सीटें जीत ली थी और 86 पर वह आगे चल रही थी. कुल मिलाकर उसे 282 सीटें मिलने की उम्मीद है. यह आंकडा 543 सदस्यीय लोकसभा में 272 के सामान्य बहुमत के आंकडे से 10 ज्यादा है.

शेयर बाजार में आज के कारोबार में भू-संपत्ति कारोबार, बैंकिंग, बिजली, पूंजीगत सामान, रिफाइनरी और धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली रही जबकि सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी, एफएमसीजी, औषधि, प्रौद्योगिकी और टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली से गिरावट आ गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 11 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. कारोबार की शुरआत में यह 58.62 रपये प्रति डालर की उंचाई पर पहुंचने के बाद समाप्ति पर 58.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. पिछले दिन की तुलना में इसमें 50 पैसे की मजबूती रही.

एग्जिट पोल परिणाम आने के बाद से ही शेयर बाजार और वित्तीय बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. मतदान बाद किये गये सर्वेक्षणों के 12 मई शाम से जारी होने के बाद बाजारों में लिवाली का जोर रहा है. इन सर्वेक्षणों में भी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: को बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया. आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली घटने से आज सोने का दाम भी 500 रुपये घटकर 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मजबूत रुपये और वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण सोना घट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें