14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो की जीत के ट्विट ने रचा इतिहास

नयी दिल्ली : विश्व के सबसे बडे चुनावों में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद ‘‘मैन आफ दी मोमेंट’’ बने मोदी के ट्विट ने भारत के सर्वाधिक शेयर किए गए ट्विट का इतिहास रच दिया है. 63 वर्षीय मोदी ने ट्विटर पर ट्विट किया‘‘ भारत जीत गया’’. […]

नयी दिल्ली : विश्व के सबसे बडे चुनावों में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद ‘‘मैन आफ दी मोमेंट’’ बने मोदी के ट्विट ने भारत के सर्वाधिक शेयर किए गए ट्विट का इतिहास रच दिया है. 63 वर्षीय मोदी ने ट्विटर पर ट्विट किया‘‘ भारत जीत गया’’. उनका यह ट्विट तुरंत ही हिट हो गया और 51 हजार से अधिक लोगों ने इसे रिट्विट किया और करीब 32 हजार लोगों ने बेहद कम समय में इसे पसंदीदा के रुप में चिन्हित किया.

देशभर में चल रही मतों की गिनती में भाजपा की 542 सदस्यीय लोकसभा में स्पष्ट जीत के संकेत मिलने के साथ ही मोदी का ट्विट माइक्रोब्लागिंग साइट पर किसी तूफान की तरह फैल गया.

संपर्क करने पर ट्विटर ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ हां, यह भारत से ट्विटर पर अभी तक सर्वाधिक रिट्विट किया जाने वाला ट्विट है. इसके साथ ही क्रमश: दस हजार, 20 हजार, 40 हजार और 50 हजार की संख्या तक तेजी से पहुंचने वाला ट्विट भी है. अंतिम गिनती तक यह ट्विट 51 , 365 बार रिट्विट किया जा चुका था और इसे 31, 198 यूजरों ने पसंद किया था.

हालांकि इस ट्विट को ग्लोबल रिट्विट का रिकार्ड तोडने के लिए अभी काफी लंबा सफर तय करना है. ग्लोबल रिकार्ड में ऐलन डीजेनरेस की आस्कर सेलफी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जीत का ट्विट सर्वाधिक हिट रहा है. ओबामा के ट्विट को 774, 933 बार रिट्विट किया गया था और इसे 294, 571 लोगों ने पसंद किया था.

मोदी के खेमे में डेवलपरों और सोशल नेटवर्क विशेषज्ञों की एक लंबी चौडी टीम है जो उनके प्रचार अभियान को संभाल रही है. इस ट्विट के बाद मोदी ने अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने के बाद उनके साथ ली गयी एक ‘सेल्फी’ भी पोस्ट की. उनकी विशेषज्ञों की टीम ने एक विक्टरी वाल भी तैयार की है जहां पर उनके समर्थक मोदी के नाम अपना संदेश लिख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें