गरबांध में पेयजल समस्या को लेकर नौसंमो का धरना
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध गांव में व्याप्त पेयजल की समस्याओं को लेकर नव जवान संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गरबांध में नव निर्मित पेयजल मिनार के समीप गुरुवार को धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव जवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि देश में होने वाले परिवर्तन से एक दिन पहले गरबांध की जनता को पानी दिलाने के लिए नव जवान संघर्ष मोरचा को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अपना हक पाने के लिए लड़ना होगा.
जेल जाना होगा, तभी समस्या का निदान होगा. श्री शाही ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में गरबांध की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तीन करोड़ की लागत से जल मिनार का निर्माण कराया था. लेकिन विधायक की अक्षमता के कारण पांच वर्ष में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से गरबांध के लोगों को इस जलमीनार का लाभ नहीं मिल पाया. आज भी यहां पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में गरबांध की जनता को पानी देना होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक गरबांध के लोगों को टेंपरोरी गोतिया बनाते हैं. फिर उनके दुख को भूल जाते हैं.
वे अपने कार्यकाल में डेढ़ लाख की लागत से अस्पताल का भवन बनाये, लेकिन विधायक वहां पांच वर्ष में एक एएनएम भी नहीं बैठा सके. उन्होंने मध्य विद्यालय को उवि का दर्जा दिलाया, लेकिन विधायक आज तक उसमें शिक्षक भी नहीं भेज सके. गरबांध निवासी आज भी तालाब का पानी पीने को विवश हैं. श्री शाही ने कहा कि विधायक को प्रति वर्ष जल स्मृद्धि योजना के तहत 50 लाख मिलता है, जिनका वह बंदर बांट कर देते हैं. विधायक पांच लाख का जेनेरेटर खरीद कर गरबांध पेयजल आपूर्ति योजना को नहीं दे सकते हैं.
धरना को मोरचा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पहाड़िया, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो. महमुद आलम, भरदुल चंद्रवंशी, अनुमंडल उपाध्यक्ष रवि पाल, प्रखंड उपाध्यक्ष मुनीप यादव, केंद्रीय सचिव अनिल चौबे, सरयू राम, भरदूल ठाकुर, सोहन उरांव, लाल मोहन यादव, पियुष चौबे ने भी संबोधित किया. इसके बाद स्वच्छता पेयजल विभाग के सहायक अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया. सहायक बाल्मिकी प्रसाद ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन डेढ़ घंटा गरबांध गांव को पानी मिलेगा. मौके पर ओम प्रकाश, महावीर, सुनील, दिलीप, विभूति भूषण सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.