10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

अररियाः जिला प्रशान ने शुक्रवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास तवज्जो दी गयी है़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से ये साफ हो गया है कि मतगणना के दिन […]

अररियाः जिला प्रशान ने शुक्रवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास तवज्जो दी गयी है़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से ये साफ हो गया है कि मतगणना के दिन जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है़ लिहाजा मतगणना के दिन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का खाका खींचा गया है़ मतगणना परिसर के भीतर व आस-पास आवश्यक संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी़ इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में दिन भर पुलिस गश्त की व्यवस्था रहेगी़.

संयुक्त आदेश के मुताबिक सदर एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृषि बाजार उत्पादन समिति स्थित मतगणना परिसर में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंग़े. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक को शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है़ इसके साथ ही मतगणना के दिन भी विधि व्यवस्था बनाये रखने की दायित्व उन्हें सौंपा गया है़. जबकि सदर एसडीओ को मतगणना क्षेत्र सहित पूरे शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू करेंग़े.

वरीय अधिकारियों के आदेश के मुताबिक मतगणना परिसर में केवल प्राधिकार प्राप्त व्यक्ति को ही प्रवेश की इजाजत दी जायेगी़ इसके लिये उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा़ साथ ही प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच भी होगी़. मतगणना परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति चुनाव प्रेक्षक के अलावा कुछ चयनित वरीय अधिकारियों को ही होगी़ मतगणना के दौरान व इसके बाद शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीन गश्ती दल अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करती रहेगी़.

मतगणना के दिन परिसर में मीडिया कोषांग भी काम करेगा़. मीडिया कोषांग की जिम्मेदारी एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार को सौंपी गयी है़. वहीं मतगणना परिसर में अगिAशमन दस्ता की दो टुकड़ियां तैनात रहेंगी़ इसके साथ ही एंबुलेंस के साथ साथ चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य कर्मियों व दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है़ दूसरी तरफ मतगणना परिसर के बाहर बैरियर के दोनों तरफ, मतगणना परिसर में बाहरी व भीतरी द्वार पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंग़े.

यही नहीं बल्कि मतगणना प्रशालों के गैंगवे, मतगणना कक्ष में कर्मियों के लिए बने प्रवेश द्वार, मतगणना अभिकर्ताओं के लिए बने प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के भीतर विभिन्न स्थलों व मतगणना परिसर के चहारदीवारी के बाहरी हिस्सों में चारों तरफ दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें