12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है गुप्ता परिवार, एक रसोई में बनता है 32 सदस्यों का खाना

रांची: ये है रांची निवासी राजकुमार गुप्ता का परिवार. कुल 32 सदस्य. आज के एकल परिवार और दरकते रिश्तों के समक्ष एक मिसाल. श्री गुप्ता का परिवार अपर बाजार महावीर मंदिर के पास एक छत के नीचे रहता है. रसोई घर भी एक है. इनलोगों को खाना और नाश्ता एक साथ बनता है. महिलाओं में […]

रांची: ये है रांची निवासी राजकुमार गुप्ता का परिवार. कुल 32 सदस्य. आज के एकल परिवार और दरकते रिश्तों के समक्ष एक मिसाल. श्री गुप्ता का परिवार अपर बाजार महावीर मंदिर के पास एक छत के नीचे रहता है. रसोई घर भी एक है. इनलोगों को खाना और नाश्ता एक साथ बनता है. महिलाओं में भी अगाध प्रेम. सभी मिल-जुल कर रसोई का काम करती हैं. राजकुमार गुप्ता सात भाइयों में सबसे बड़े हैं.

सास-बहू मिलकर करती हैं काम
32 सदस्यों का खाना सास-बहू मिल-जुल कर बनाती हैं. बड़ी बहू सुनीता और शालिनी की मानें तो इन लोगों को कभी काम का पता ही नहीं चलता. औरों की तुलना में काम ज्यादा आसान और पहले खत्म हो जाता है. सुबह उठते ही कोई सब्जी बनाने लगती है, तो कोई रोटी. किसी के ऊपर बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने की जिम्मेवारी.

संस्कार और अनुशासन
परिवार में संस्कार और अनुशासन भी दिखता है. एलकेजी में पढ़ने वाला गुप्ता जी का पोता ओजस्व हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र और गणोश वंदना का पाठ करता है. सेक्रेड हर्ट में पढ़ने वाली उनकी भतीजी आस्था दीप भी पूजा-पाठ पर समय देती है.

कोई एक वर्ष तो कोई 64 वर्ष का
इस परिवार की सबसे छोटी सदस्य एक वर्ष की है, जबकि राजकुमार गुप्ता की उम्र 64 साल हो चुकी है. महिलाओं में सबसे बड़ी प्रमिला देवी का कहना है कि हमारा परिवार उनके लिए मिसाल है, जो एकल परिवार में रहना पसंद करते हैं.

रांची की सबसे पहली मिठाई दुकान
राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि उनकी दुकान राज मिष्ठान चार पीढ़ी पुरानी है. यह दुकान उनके परदादा ने शुरू की थी. उस समय रांची में सिर्फ यही मिठाई की दुकान थी. इसी के बदौलत गुप्ता परिवार ने दो मंदिरों का निर्माण कराया है.

संयुक्त परिवार के फायदे

दुख-दर्द में एक-दूसरे के सहयोगी मिल जाते हैं.

सभी एक साथ मिल कर बांटते हैं खुशियां.

बच्चों के लालन-पालन में मदद मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें