9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे राख की ढेर में ढूंढ रहे खिलौने

बगीचे में रहने को विवश टीकर टोला के अग्निकांड पीड़ित ठाकुरगंगटी : भीषण अगिAकांड के बाद टीकर टोला का अस्तित्व खत्म हो गया है. 11 घर वाले टोले में सभी घर जल जाने से लोग बेघर हो गये. मंगलवार को दिन के तीन बजे टीकर टोला में आग लग जाने से टोला निवासी अजय यादव, […]

बगीचे में रहने को विवश टीकर टोला के अग्निकांड पीड़ित

ठाकुरगंगटी : भीषण अगिAकांड के बाद टीकर टोला का अस्तित्व खत्म हो गया है. 11 घर वाले टोले में सभी घर जल जाने से लोग बेघर हो गये. मंगलवार को दिन के तीन बजे टीकर टोला में आग लग जाने से टोला निवासी अजय यादव, बासकी यादव, अनंत साह, शिवजतन यादव, संजय यादव, दुखन यादव, मुसो यादव, हृदय यादव, दुखन यादव, अरुण यादव का घर जल कर राख हो गया है.

मुखिया का किया विरोध :

अगलगी पीड़ित परिवारों द्वारा मुखिया शीला देवी का जम कर विरोध किया गया. पीड़ित परिवार के दुखन यादव, अरुण यादव, पप्पू यादव ने कहा कि जब पंचायत चुनाव हो रहा था तो टोला के ग्रामीणों ने मुखिया को सहयोग किया था. बावजूद एक भी चापानल व पेजजल कूप टोला में लगाने की दिशा में मुखिया ने प्रयास नहीं किया. टोला में पानी का इंतजाम होता तो शायद घरों को बचाया जा सकता था.

बगीचा में रह रहे 11 पीड़ित परिवार

अग्निकांड के पीड़ित परिवार पास के बगीचा में चिलचिलाती धूप में रहने को विवश हैं. उजड़े घर को देखते ही पीड़ित परिवारों के आंसू निकल पड़ते हैं.

पछुवा हवा में उड़ रहा टोला में राख

11 घर जल जाने से टोला में हर तरफ केवल राख ही राख दिखायी पड़ रहा है. पछुवा हवा के कारण टोले में राख उड़ रहा है. पीड़ित परिवार के बच्चे बुधवार को राख के ढेर में अपने खिलौने, कपड़े, स्कूली बैग व किताबें ढूंढते दिखे.

खाद्य सामग्री का वितरण : बीडीओ पंकज कुमार रवि के निर्देश पर अंचल कर्मी विनय कुमार ठाकुर द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को 30-30 किलो चावल, 15 किलो चूड़ा, 2 किलो चीनी का वितरण किया गया.

दुल्हन-दूल्हा नंगे पांव हुए विदा :

अग्निकांड में दुखन यादव के घर का भी सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया. घर आयी बरात को पिता दुखन यादव ने नंगे पांव ही विदा किया.

प्रियंका की शादी अब कैसे होगी :

अगलगी की इस घटना में बासकी यादव का घर जल गया. श्री यादव व उनकी पत्नी रेखा यादव ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी 18 मई को होनी है. उन्होंने बताया कि शादी समारोह के लिये एक-एक पैसा जोड़ कर जुटाया गया था. सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया. अब बिटिया की शादी कैसे होगी, सोच कर मन उदास हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें