गिरिडीह : पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी को छोड़ कर तीसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हा को मंडप छोड़ कर भागना पड़ा. यह वाकया बुधवार को नगर थाना इलाके के कचहरी परिसर स्थित मंदिर का है. मंदिर परिसर में डुमरी थाना इलाके का खुद्दीसार निवासी सुखदेव दास शादी रचाने पहुंचा था. शादी की प्रक्रिया चल रही थी कि अचानक लक्ष्मी देवी नामक एक विवाहित महिला आ पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया.
लक्ष्मी को देखकर दूल्हा सुखदेव मंडप से नौ दो ग्यारह हो गया. इसके बाद लक्ष्मी ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व सुखदेव की पहली पत्नी का देहांत हो गया. एक वर्ष बाद सुखदेव ने उससे शादी रचायी. शादी के बाद तीन लड़की ने जन्म लिया. बार-बार लड़की को जन्म देने पर पति व ससुराल वाले ताना देते. उसकी पिटाई भी की जाती.
एक वर्ष पूर्व उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी पिटाई भी की और घर से यह कह कर निकाल दिया कि मायके से 1.5 लाख लाने के बाद ही वह ससुराल आ सकती है. इसके बाद से वह अपने पिता निमियाघाट निवासी रेसो दास के घर पर रह रही थी. बुधवार को उसे पता चला कि सुखदेव तीसरी शादी रचा रहा है. यह सुन कर वह मायके वालों के साथ यहां आयी. इस मामले की जानकारी वह थाना को दे चुकी है.