सासाराम कार्यालय : शहर के बौलिया रोड में वर्षो पूर्व स्थापित रोहतास कन्या उच्च विद्यालय को बचाने के लिए उसके संस्थापक सचिव राजनाथ अंकुर बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये. कुशवाहा सभा भवन के सामने अनशन पर बैठे राजनाथ ने बताया कि उक्त विद्यालय की स्थापना के लिए वर्षो पूर्व हमने आमलोगों के सहयोग से भिक्षाटन कर बच्चियों के पठन-पाठन के लिए प्रयास किया था. हम आज भी वित्त पोषित स्कूल के रूप में बच्चियों के अध्ययन के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में तथाकथित रूप से विद्यालय समिति बना कर शहर के कुछ लोग विद्यालय के अस्तित्व को समाप्त करने पर तुले हुए हैं.
इसे लेकर मैं अनशन पर हूं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सूचना दे दी गयी है. यदि कारगर कार्रवाई नहीं होती है, तो मैं मजबूर हो आमरण अनशन पर बैठूंगा. सवाल स्कूल का नहीं, बल्कि बच्चियों के अध्ययन का है. उनके भविष्य का है. वैसे भी शहर में लड़कियों के लिए अलग से स्कूल की कमी है.