मुंबई: केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: सरकार के सत्ता में आने की उम्मीदों के बीच आज बंबई शेयर बाजार में निवेशकों की मुनाफावसूली से रिकार्ड तोड तेजी के सिलसिले को ब्रेक लगा और सेंसेक्स 56 अंक नीचे आ गया.
पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,547 अंक की बढत रही है. तीन सत्रों में तो सेंसेक्स लगातार नई रिकार्ड उंचाई पर पहुंचा है. हालिया तेजी के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 56.11 अंक या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 23,815.12 अंक पर बंद हुआ. कल के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,000 अंक के स्तर को लांघा था और अंत में यह 23,871.23 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह पिछले चार सत्रों में 456 अंक का लाभ दर्ज करने वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर 7,108.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,080.90 से 7,142.25 अंक के दायरे में रहा. कल के कारोबार में इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 7,172.35 अंक भी छुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि बाजार में ‘अत्यधिक खरीद’ की स्थिति बन गई और ऐसे में कुछ सतर्क निवेशकों ने कुछ मुनाफा काटना उचित समझा. सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी सहित 14 के शेयरों में गिरावट आई. वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया तथा बजाज आटो सहित 16 कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.