17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियान में जाति अंकित करने की मांग

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के तुसरूकोना, हाडूप, बेती, टुटुवापाट व हकाजाम के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जमीन के खतियान में बिरिजिया जाति अंकित करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि बिरिजिया जाति के सदस्यों के खतियान में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अगरिया व असुर […]

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के तुसरूकोना, हाडूप, बेती, टुटुवापाट व हकाजाम के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जमीन के खतियान में बिरिजिया जाति अंकित करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि बिरिजिया जाति के सदस्यों के खतियान में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अगरिया व असुर दर्ज होने के कारण जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजनाओं का लाभ लेने में काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में बिशुनपुर बीडीओ रविंद्र गुप्ता से मौखिक वार्ता हुई थी. मगर वे इस दिशा में कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं किये है. साथ ही उपरोक्त ग्रामों के बिरिजिया परिवारों के बीच बीपीएल व अंत्योदय के करीब 500 कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है.

सेरका के राशन दुकानदार रामबली भगत द्वारा अनाज का उठाव नहीं होने का हवाला देते हुए अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी गुमला से अनाज वितरण कराने की मांग की है. इस मौके पर दिलीप बिरिजिया, फु लेश्वर बिरिजिया, रामदेव बिरिजिया, दशरथ बिरिजिया, विलियम बिरिजिया, सुरेंद्र बिरिजिया, बुद्धेश्वर बिरिजिया, राजेश बिरिजिया, फगुवा बिरिजिया, बहुरा बिरिजिया, प्रभा बिरिजिया, नीलमनी बिरिजिया, नयहारी बिरिजिया, सीताराम बिरिजिया, शशि बिरिजिया, जीतराम बिरिजिया सहित बड़ी संख्या में बिरिजिया समुदाय के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें