चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के लिए चार माह (मार्च से जून 2014) के वेतन हेतु कुल 36,94,04,388( छत्तीस करोड़ चौरनवें लाख चार हजार तीन सौ अट्ठासी ) रुपये का उप आवंटन किया गया है. सभी निकासी व व्ययन मध्य विद्यालय के कोड में डाल दिया गया है. जिससे अब सभी शिक्षकों के वेतन की निकासी की जा सकती है.
इसके पूर्व जो त्रृटि थी उसे ठीक कर पुन: आवंटित कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम द्वारा 12 मई को जारी आदेश के अनुसार उपआवंटन की जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव उपेंद्र सिंह ने दी है.