वाशिंगटन : नया इलेक्ट्रिक लाइटर बनाने वालों का दावा है कि वह धूम्रपान करने वालों की आदत का रेकार्ड रखेगा और संबंधित एप्प में उसके आंकडे जमा कर उन्हें इस बुरी आदत को छोडने में मदद करेगा.‘क्विटबिट’ नामक इस लाइटर में सामान्य लाइटर की भांति आग नहीं जलती , इसमें गर्म होने वाले क्वाइल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक छोटा एलईडी लगा हुआ है जो बताया है कि आप रोजाना कितने सिगरेट पीते हैं और आपने अंतिम सिगरेट कब जलायी थी.
इससे जुडा एक स्मार्टफोन एप्प आपकी इस आदत से संबंधित आंकडों को लंबे समय तक रेकार्ड करके रख सकता है और यह भी बताता है कि आपने सिगरेट कम करके कितने पैसे बचाए हैं. ‘एंगाडगेट’ के मुताबिक इस लाइटर को प्रोग्राम किया जा सकता है कि एक सीमा के बाद यह काम करना बंद कर देगा. इस तरह से भी धूम्रपान को कम किया जा सकता है. लाइटर बनाने वाले एटा गोफ्रानी और कुजी नकानो को ‘क्विटबिट’ बनाने का विचार उस दौरान आया जब ब्राउन विश्वविद्यालय में पढने के दौरान पिछले वर्ष एटा धूम्रपान छोडने की कोशिश कर रहा था.